सकेतवा बांध में दरार, भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के कई गांवों पर मंडराया संकट

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रायपुर सहित राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर में अगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है।
बलरामपुर में लगातार बारिश के बाद सकेतवा बांध के किनारों पर दरारें पड़ गई हैं
https://khabrichai.com/1812-2raipur-traffic-relief-seven-new-overbridges-approved/रायपुर को जाम से मिलेगी राहत: एक साथ बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज, बजट मंजूर
बलरामपुर में लगातार बारिश के कारण सकेतवा बांध के किनारों पर दरारें आ गई हैं और कई जगहों पर मिट्टी धंस गई है। भारी बारिश होने की स्थिति में बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह और डूमरखोरका गांव के करीब 2,000 लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं। एहतियातन बुद्धडीह गांव के 25 से अधिक घरों को खाली करवाया गया है।अब तक बलरामपुर में सबसे अधिक 935.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश में औसतन 603 मिमी वर्षा हुई है। रायपुर में इस जुलाई माह में 428 मिमी पानी गिर चुका है। पिछले 10 वर्षों में जुलाई में दूसरी बार 400 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इस बीच आकाशीय बिजली से जुड़ी घटनाओं को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार बिजली बादलों के आपसी टकराव से बनती है और वह सबसे ऊंचे व सुचालक माध्यमों की ओर आकर्षित होती है। इसका तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी अधिक होता है और यह मुख्यतः दोपहर में गिरती है।प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और SDRF की टीम अलर्ट मोड में है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel