Khabri Chai Desk :- राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। ये मुलाकात राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि,
“आप सभी ने मेहनत और लगन से खेल में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें गर्व है कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ देशभर में नाम कमा रही हैं। आने वाले समय में आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।”
इस मौके पर रजत पदक जीतने वाली अन्नू देवी कुंवर और दीप्ति साहू, और कांस्य पदक जीतने वाली संजना कन्नौजिया और हर्षा सेन मौजूद रहीं। साथ में इन खिलाड़ियों के कोच श्री विशाल हियाल भी शामिल थे।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री छगनलाल मुंदड़ा और महासचिव श्री आकाश गुरुदीवान भी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को और बेहतर प्रशिक्षण व सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
