Khabri Chai Desk : बिलासपुर जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 151 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उन्हें उनके परिजनों से मिलाया। इनमें 14 बालक और 137 बालिकाएं शामिल थीं, जिनकी उम्र छह से नौ वर्ष के बीच थी। अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया, जिसमें पुलिस की अलग-अलग टीमों को देश के कई राज्यों—महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब—के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी रवाना किया गया। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश मिले थे। इसके तहत जिले में भी व्यापक स्तर पर खोजबीन की गई और बिलासपुर पुलिस ने प्रदेश में सबसे अधिक गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला।

https://khabrichai.com/creda-chairman-fake-complaint-controversy-20251843-2/ क्रेडा अध्यक्ष पर आरोप बेबुनियाद, शिकायत को बताया गया फर्जी





