जशपुर में 51 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

Khabri Chai Desk : जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने एक ट्रक को नेशनल हाइवे-43 पर रोककर तलाशी ली, जिसमें 734 कार्टून में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। ट्रक चालक चिमा राम (26 वर्ष) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। सूचना के अनुसार, 4 अगस्त को जशपुर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि ट्रक नंबर UP-12-AT-1845 में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने ग्राम आगडीह के पास हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। ट्रक को रोकने के बाद जब ट्रॉली की तलाशी ली गई, तो उसमें अंग्रेजी शराब भरी पाई गई।

Also Read : https://khabrichai.com/1888-2ed-raids-medical-equipment-scam-chhattisgarh-40-crore-assets-seized/ छत्तीसगढ़ मेडिकल घोटाला: ईडी ने 40 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की

पूछताछ में ट्रक चालक चिमा राम ने बताया कि वह ट्रक चंडीगढ़, पंजाब से लेकर रांची तक पहुंचाने वाला था। उसे यह ट्रक एक अन्य व्यक्ति ने सौंपा था और उसे ट्रक में रखे सामान की जानकारी नहीं थी। रांची पहुंचने के बाद ट्रक को एक और व्यक्ति बिहार लेकर जाता। चालक को इस काम के लिए 45,000 रुपये की रकम दी गई थी। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित सिंडिकेट सक्रिय है जो पंजाब से बिहार तक शराब की तस्करी करता है। यह “ऑपरेशन आघात” के अंतर्गत जशपुर पुलिस की तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले भी इसी तरह के दो ट्रकों को जब्त किया गया था। फिलहाल पुलिस सिंडिकेट की पहचान और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel