छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा

Khabri Chai Desk : कवर्धा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की महाविद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा की आज से शुरुआत हो गई है। इस नई पहल के तहत अब क्षेत्र की छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध होगा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कवर्धा, पिपरिया, सहसपुर लोहारा, पांडातराई एवं पंडरिया महाविद्यालयों के लिए कुल 8 बसों की सेवा प्रारंभ की गई है। पहले से संचालित 3 बसों के अतिरिक्त अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा 5 नई बसों को इस योजना में जोड़ा गया है। इन बसों के आगमन पर संबंधित ग्रामों और क्षेत्रों में बेटियों और स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

बस में बैठी छात्रा 

Also Read : https://khabrichai.com/1933-2aaj-ka-rashifal-11-august-2025/   जानिए दिनांक 11-8-2025 का राशिफल

विधायक बोहरा ने कहा कि यह योजना बेटियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इस सेवा के माध्यम से क्षेत्र की 1000 से अधिक छात्राएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही बेटियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है, और इस दिशा में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

बेटियों और उनके परिजनों ने इस सुविधा पर खुशी जाहिर की और सरकार के इस प्रयास की सराहना की। नि:शुल्क बस सेवा से न केवल पढ़ाई में नियमितता आएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसरों तक सरल पहुंच भी मिलेगी।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel