ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, लाठी-डंडों से टूट पड़े।

Khabri Chai Desk :छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जमीन कब्जे को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश से आए दबंगों ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय किसानों पर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।जानकारी के मुताबिक, हमला अचानक हुआ जब करीब 20 से 25 हमलावरों ने खेतों में काम कर रहे किसानों को घेर लिया और उन पर लाठी-डंडों से टूट पड़े। हमले की वजह जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत बताई जा रही है। इस हिंसक झड़प में 4 से 5 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Also Read : https://khabrichai.com/1944-2betiyon-ke-liye-nishulk-bus-pandariya/ छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा

घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए रामानुजगंज और वाड्रफनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।मामले की सूचना मिलते ही सनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी गजपति मिरे ने बताया कि घटना की शिकायत प्राप्त हो चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों में मारपीट की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel