Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दिनांक 12-08-2025 को स्वछता संगम में शहरों को सुन्दर बनाने में अहम् योगदान देने वाली दीदियों के पैर पखारकर उनका सम्मान किया। बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘स्वच्छता संगम’ कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने की। इस मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया।

Also Read : https://khabrichai.com/1961-2pm-suryaghar-solar-rooftop-benefits-raigarh-chhattisgarh/ पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली, पाइये योजना का लाभ..
मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता संगम’ कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की कि स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले समूह को 1 करोड़, दूसरे को 50 लाख और तीसरे को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इस अवसर पर 260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया। इनमें 63.57 करोड़ के 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ से अधिक के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है और छत्तीसगढ़ ने इसमें बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। रायपुर नगर निगम को सेवन-स्टार और 58 छोटे शहरों को थ्री-स्टार गार्बेज-फ्री सिटी रेटिंग प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 43 नगर पालिकाओं में GIS ( Geographic information system ) आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल लॉन्च किया। साथ ही राज्य स्तरीय स्वच्छता व शहरी सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता की शुरुआत और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री सुनील जैन, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, सभी नगरीय निकायों के महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकायों के वरिष्ठ अभियंता, स्वच्छता दीदियां एवं स्वच्छता कमांडोज़ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
