Khabri chai Desk : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षक के घर पर देर रात हंगामा और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। ठेकेदार मुकेश और उसके दो दोस्तों ने महिला टीचर के घर पहुंचकर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि घर के बाहर खड़ी कार, साइकिल और रेलिंग को भी नुकसान पहुंचाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तिफरा के यदुनंदन नगर स्थित सूर्या विहार कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका नेहा पांडेय (42) ने पुलिस को बताया कि उनकी सहकर्मी मीनाक्षी शर्मा का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है। मीनाक्षी ने समझाने के लिए नेहा को बुधवार रात अपने घर बुलाया था। नेहा अपने पति के साथ रात 10 बजे मीनाक्षी के घर से लौट आईं।
इसी बात से नाराज मीनाक्षी का पति मुकेश, अपने दोस्तों अभय दुबे और छोटू शर्मा को लेकर नेहा के घर देर रात पहुंचा। वहां उसने नेहा पर “घर उजाड़ने” का आरोप लगाते हुए दरवाजा खटखटाया। डर के कारण नेहा ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपियों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद बाहर खड़ी कार, साइकिल और रेलिंग को भी नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
