Khabri Chai Desk : प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट (एसीआई) में देश का छठा और किसी भी सरकारी संस्थान का पहला बैकमैन टोटल फिजियोलॉजिकल पेसिंग सफलतापूर्वक किया गया। यह प्रक्रिया 68 वर्षीय महिला मरीज पर की गई, जो सिक साइनस सिंड्रोम जैसी गंभीर हृदय समस्या से जूझ रही थीं।

Also Read : रायपुर: नशा नेटवर्क में बड़े नामों पर जांच धीमी https://khabrichai.com/raipur-drug-network-investigation/
विशेषज्ञों के अनुसार अब तक यह तकनीक एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ जैसे शीर्ष संस्थानों में भी नहीं अपनाई गई थी। इस प्रक्रिया में हृदय की धड़कन को पूरी तरह प्राकृतिक कंडक्शन सिस्टम से नियंत्रित किया जाता है, जिससे लंबे समय तक स्थिर और सुरक्षित धड़कन बनी रहती है। सामान्य वेंट्रिकुलर पेसिंग की बजाय बैकमैन बंडल में लीड लगाने का यह पहला सफल प्रयास रहा।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





