Khabri Chai Desk : अंबिकापुर में उदयपुर ब्लॉक के परसा में चल रहा परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट उत्साह और जोश से भरपूर मुकाबलों का गवाह बन रहा है। 06 से 09 अक्टूबर 2025 तक खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। चार दिनों में कुल सात रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें हर टीम ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

06 अक्टूबर (दूसरा दिन):
पहले मैच में वृंदावन ने दुग्गा को 1-0 से हराया। खलेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में गीना बहार जशपुर ने रैबल पैंथर लुंड्रा को 3-1 से पराजित किया। राहुल ने शानदार खेल दिखाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
07 अक्टूबर (तीसरा दिन):
बरपारा बलरामपुर ने यूनाइटेड इलेवन अंबिकापुर को 3-1 से हराया। गोलकीपर गंगा राम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
08 अक्टूबर (चौथा दिन):
पहले मुकाबले में परसा बी ने दादा भाई बैकुंठपुर (कोरिया) को 3-0 से मात दी। नीलभूषण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में चरचा कॉलरी (कोरिया) ने स्टार क्लब लखनपुर (सरगुजा) को 3-0 से हराया, जिसमें आयुष करकेट्टा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
तीसरे मुकाबले में शिवनगर (सूरजपुर) ने जे.एफ.सी. कुन्नी (सरगुजा) को 2-0 से पराजित किया। राहुल करियाम को मैन ऑफ द मैच मिला।
09 अक्टूबर (पाँचवां दिन):
गुटूरमा (कोरबा) और चरचा कॉलरी (कोरिया) के बीच खेले गए मुकाबले में चरचा कॉलरी ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की। अशोक कुमार जी को मैन ऑफ द मैच सम्मान मिला।
यह प्रतियोगिता राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL), अदाणी फाउंडेशन, ग्राम पंचायत परसा और आदर्श टाइगर यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और युवाओं को खेलों से जोड़ना है।
फाइनल मुकाबला और समापन समारोह 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और आयोजन समिति के सदस्य शामिल होंगे। अदाणी फाउंडेशन राज्य में फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है, ताकि ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से सशक्त किया जा सके।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






