Khabri Chai Desk : तिल्दा विकासखंड में 13 अक्टूबर 2025 को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत अदाणी पावर लिमिटेड, राएखेड़ा की सीएसआर शाखा अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम खम्हारिया में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 529 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क परामर्श और दवा वितरण का लाभ उठाया
इस स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, पेट रोग, जनरल फिजिशियन और एम.डी. मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने ग्रामीणों की जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाइयां प्रदान कीं। महिलाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई, वहीं बच्चों की ऊंचाई, वजन, आंख, दांत और पोषण स्तर की जांच की गई।

पंजीकरण के बाद प्रत्येक मरीज की जांच की गई और प्रशिक्षित फार्मासिस्टों ने दवाओं के सेवन की विधि समझाई। अदाणी फाउंडेशन की टीम ने स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित कर डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हड्डियों की कमजोरी और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। डॉक्टरों ने नियमित स्वास्थ्य जांच को जरूरी बताया।
शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत खम्हारिया की सरपंच श्रीमती सरोज छतरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, मेडिकल टीम और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरपंच श्रीमती छतरी ने कहा, “अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिली है। हम चाहते हैं कि ऐसे शिविर हर वर्ष हों।”

अदाणी फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल उपचार देना नहीं, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम की सफलता में फाउंडेशन की टीम, ग्राम पंचायत और स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा। यह आयोजन गांव में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामुदायिक जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






