15 गांवों के किसानों ने किया चक्काजाम, NH-130C पर थमी आवाजाही

Khabri Chai Desk : गरियाबंद जिले में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से 15 से अधिक गांवों के किसानों ने नेशनल हाइवे 130C पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से पारागांवडीह में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र नहीं होने से उन्हें अपनी उपज दूर ले जानी पड़ती है, जिससे समय और लागत दोनों बढ़ जाते हैं।

Also Read : गरियाबंद कोर्ट परिसर में भृत्य ने फांसी लगाई, जांच जारी https://khabrichai.com/court-servant-suicide-gariaband/

चक्काजाम धवलपुर से पहले सिकासेर जीरो चैन के पास जारी है, जहां ग्राम पंचायत घाटौद, बेगरपाला और जंगल धवलपुर पंचायत के अधीन आने वाले गांवों के किसान बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं। प्रदर्शन में महिलाओं की भी भागीदारी देखी गई। मौके पर मैंनपुर एसडीएम और थाना प्रभारी मौजूद हैं और स्थिति को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel