रायपुर बंद में तनाव, कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट

Khabri Chai Desk : रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा बुलाए गए रायपुर बंद के दौरान राजधानी में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई।
जानकारी के अनुसार, कई संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एहतियातन हाउस अरेस्ट किया गया है। चंद्राकर हॉस्टल परिसर को अस्थायी निगरानी केंद्र में बदला गया है, जहां कार्यकर्ताओं को बाहर निकलने से रोका गया है। सुबह से ही पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात हैं और बाजार क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

Also Read : छत्तीसगढ़ महतारी को CM साय का नमन https://khabrichai.com/cm-sai-tributes-chhattisgarh-mahtari/

बंद के दौरान कई स्थानों पर हल्का विवाद और नारेबाजी की घटनाएं भी सामने आईं, हालांकि पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
वहीं, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह बंद छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के अपमान के विरोध में है और जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल शहर में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस सतर्क बनी हुई है।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel