बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ट्रीसा और गायत्री ने खिताब जीता

Khabri Chai Desk : सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला डबल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना खिताब बरकरार रखा, वहीं किदांबी श्रीकांत का खिताबी सूखा खत्म होने की उम्मीद एक बार फिर अधूरी रह गई।
फाइनल मुकाबले में श्रीकांत को हांगकांग के विश्व रैंकिंग 59 खिलाड़ी जेसन गुनावान के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद 16-21, 21-8, 20-22 से हार झेलनी पड़ी। 67 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में शानदार वापसी के बाद भी अंतिम क्षणों में मैच श्रीकांत के हाथ से निकल गया। 32 वर्षीय श्रीकांत को आखिरी बार 2017 फ्रेंच ओपन में खिताबी जीत मिली थी और इस साल मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 में वे उपविजेता रहे थे।

Also Read : युवाओं की कला से बदली धमतरी शहर की तस्वीर https://khabrichai.com/dhamtari-chamkari-campaign/

दूसरी ओर, ट्रीसा और गायत्री ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दमदार रफ्तार पकड़ी और जापान की 35वीं रैंक वाली जोड़ी काहो ओसावा और माई तानाबे को 17-21, 21-13, 21-15 से मात देकर खिताब बचाया। गायत्री ने मैच के बाद कहा कि वे लंबे मुकाबले के लिए तैयार थीं और रणनीति में बदलाव ने जीत दिलाई। कंधे की चोट से पाँच महीने बाद वापसी कर रहीं गायत्री ने इस जीत को आने वाले सीज़न के लिए बड़ा आत्मविश्वास बताया।
जोड़ी अब मलेशिया और भारत में होने वाले वर्ल्ड टूर इवेंट्स को अपना अगला लक्ष्य मान रही है।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel