खेलते-खेलते हेल्थ चेकअप, महोत्सव में अनोखी पहल…

Khabri Chai Desk : रायपुर मोबाइल मेडिकल यूनिट-4 (एमएमयू-4) द्वारा 29 नवम्बर 2025 को प्रो. जे.एन. पांडेय स्कूल, बायरन बाजार (जोन-4) में आयोजित रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के दौरान एक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में खो-खो, कबड्डी और अन्य खेलों में भाग लेने आए छात्रों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मैदान पर ही व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
एमएमयू-4 टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, डिहाइड्रेशन लेवल और सामान्य फिटनेस की जांच तुरंत और सुलभ रूप से उपलब्ध कराई गई। परीक्षण के बाद खिलाड़ियों को मौके पर ही आवश्यक उपचार और दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। मोबाइल मेडिकल यूनिट होने के कारण स्वास्थ्य सुविधा सीधे मैदान स्तर पर प्रभावी और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सकी।

Also Read : ग्रामीण स्कूल में पहली बार विश्व स्तरीय पेंटिंग और मूर्तिकला प्रदर्शनी https://khabrichai.com/parsada-art-exhibition/

यह शिविर एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर एश्वर्य साहू के निर्देशन में आयोजित किया गया। मेडिकल टीम में डॉ. सौरभ त्रिपाठी (मेडिकल ऑफिसर), नर्स किरण दुबे, लैब तकनीशियन प्रिया वर्मा, फार्मासिस्ट अंचल पाल और सपोर्टर हेमंत वर्मा शामिल रहे।
शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को सुरक्षित और स्वास्थ्य-अनुकूल वातावरण प्रदान करना था, ताकि वे प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। चिकित्सा टीम ने विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को संतुलित आहार, पर्याप्त पानी, चोट से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। विद्यालय प्रबंधन और रायपुर नगर निगम के सहयोग से आयोजित यह पहल खेल और स्वास्थ्य के संतुलित विकास का उत्कृष्ट प्रयास साबित हुई।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel