अडानी फाउंडेशन का किसानों के लिए अवलोकन दौरा

Khabri Chai Desk : अडानी फाउंडेशन, रायगढ़ ने प्रगतिशील किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से रायपुर स्थित सीबी नर्सरी में आयोजित सीबी क्रॉप शो 2025 के दौरान एक कृषक अवलोकन दौरा (Farmer Exposure Visit) सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस दौरे में फाउंडेशन के अधिकारियों के साथ कुल 23 किसानों ने भाग लिया और नवीनतम खेती पद्धतियों से परिचित हुए।
कार्यक्रम में 280 से अधिक हाईब्रिड किस्मों और 30 से अधिक सब्ज़ियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही 90 से अधिक अग्रणी कृषि कंपनियों ने उन्नत बीज, जैविक व रासायनिक उत्पाद, खाद और आधुनिक कृषि उपकरण प्रस्तुत किए। देश की शीर्ष आठ बीज कंपनियों ने भी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।

Also Read : नि:शुल्क प्रशिक्षण का बड़ा परिणाम — तमनार के श्रीजेश भारतीय सेना में चयनितhttps://khabrichai.com/agniveer-srijesh-success-tamnar/

दौरे का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत बीज किस्मों, जैविक खेती, ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग, सरकारी योजनाओं और वैज्ञानिक खेती के लाभों से अवगत कराना था। अदाणी फाउंडेशन महिलाओं को भी खेती के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए प्रतिवर्ष समूहों को तकनीकी सामग्री, प्रशिक्षण और कृषि संसाधन उपलब्ध कराता है।
किसान बजरंग यादव ने कहा कि इस दौरे से नई तकनीक सीखकर उत्पादन और आय दोनों बढ़ेंगे। वहीं किसान पुष्पा साव ने महिला समूहों के लिए फाउंडेशन की पहल को सराहते हुए इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

अडानी फाउंडेशन ने कहा कि भविष्य में भी किसानों के कौशल विकास और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel