CG BREAKING : कोरबा में तंत्र-मंत्र रिचुअल के दौरान तीन लोगों की संदिग्ध मौत..

Khabri Chai Desk : कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में बुधवार–गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज हादसे में कबाड़ व्यवसाय से जुड़े तीन लोगों की रहस्यमयी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेश साहू (तुलसी नगर कोरबा), मोहम्मद अशरफ मेमन (पुरानी बस्ती कोरबा) और नीतीश कुमार (दुर्ग) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र की मदद से 2.5 करोड़ रुपये में बदलने का लालच दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह तथाकथित ‘क्रिया’ कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति के फार्महाउस में की जा रही थी, जहां इसके लिए खास कमरे जैसी व्यवस्था भी की गई थी। बिलासपुर से आए एक बैगा और उसकी टीम ने यह रिचुअल कराया।

Also Read : काले तिल के तिलगुड़ लड्डू: छत्तीसगढ़ की न्यू ईयर परंपरा और हेल्थ बेनिफिट्स https://khabrichai.com/kale-til-tilgud-ladoo-chhattisgarh-new-year-tradition/

परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतकों के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान मिले हैं, जबकि एक मृतक के मुंह में नींबू पाया गया। परिवार का कहना है कि तीनों पर जोर-जबरदस्ती या मारपीट की गई होगी।
पुलिस ने बैगा सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से कई अहम सबूत एकत्र किए हैं। इस घटना ने शहर में दहशत फैला दी है, और अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं विस्तृत पुलिस जांच पर टिकी हैं।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel