Khabri Chai Desk : बिलासपुर वन मंडल के कोटा स्थित सल्का क्षेत्र में पदस्थ बीट गार्ड मिसाल खान पर निजी बोलेरो में लाल बत्ती लगाकर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। यह शिकायत क्षेत्र के किसान श्याम बंजारे ने वन विभाग के अधिकारियों से की, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जब श्याम बंजारे बबूल की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर लेकर सल्का बीट के नाका चौक स्थित धर्मकांटे पर पहुंचे थे। उसी दौरान लाल बत्ती लगी बोलेरो वहां पहुंची, जिस पर ‘छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट’ लिखा था। बोलेरो से उतरे बीट गार्ड ने किसान से पूछताछ की और कार्रवाई का भय दिखाते हुए पैसों की मांग की। किसान ने बताया कि लाल बत्ती और अधिकारी जैसा व्यवहार देखकर वह डर गया। आरोपी ने कथित तौर पर पंचनामा के नाम पर तीन लोगों से कोरे कागज पर अंगूठे भी लगवा लिए।
Also Read : मजदूर पिता की बेटी किरण जगत बनीं पुलिस आरक्षक.. https://khabrichai.com/kiran-jagat-police-constable-selection/
इसके बाद बीट गार्ड बबूल की लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को फॉरेस्ट कार्यालय ले गया और सेंटिंग के बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया। शिकायत मिलने के बाद कोटा के एसडीओ और रेंजर ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने कहा है कि आरोप गंभीर हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






