छत्तीसगढ़ में बढ़ी कड़ाके की ठंड

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। तेज और ठंडी हवाओं के कारण मौसम और अधिक शीतल हो गया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया, जिसने लोगों को दिसंबर की शुरुआत में ही ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। रायपुर, दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर का असर देखा जा रहा है।

Also Read : फॉरेस्ट गार्ड पर अवैध वसूली का आरोप https://khabrichai.com/forest-guard-extortion-kota-bilaspur/

मौसम विभाग ने 12 दिसंबर के लिए प्रदेश के कई जिलों—कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद—में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। सामान्यतः इतनी ठंड 15 दिसंबर के बाद देखने को मिलती है, लेकिन इस बार समय से पहले ही तापमान में भारी गिरावट आने से लोग हैरान हैं।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

ठंड बढ़ने के साथ ही कई जगहों पर लोगों ने अलाव जलाकर गर्मी का इंतजाम किया है, जबकि कुछ इलाकों में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग भी की है। सुबह के समय शहर की सड़कों पर ओस की मोटी परत और कोहरे की चादर साफ दिखाई दे रही है, जो ठंड का प्रभाव और बढ़ा रही है।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel