Khabri Chai Desk : रायपुर के DSP कल्पना शर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन के कारनामे अब खुलकर सामने आने लगे हैं। कोरबा की एक कोर्ट ने 420 के आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दीपक टंडन वही आरोपी है जिसने DSP कल्पना वर्मा पर करीब 2 करोड़ रुपए के गिफ्ट और प्यार में झांसा देने जैसे आरोप लगाए थे।
सूत्रों के अनुसार, दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ भी DSP कल्पना वर्मा के पिता ने 40 लाख रुपए के लेन-देन में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जो अब कोर्ट में लंबित है। इसी बीच दीपक टंडन ने कथित स्क्रीनशॉट और वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराए।
Also Read :गोंड कला: मध्य भारत की जीवंत जनजातीय कला https://khabrichai.com/gond-art-madhya-pradesh-traditional/
कोरबा की अदालत ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे आज, 12 दिसंबर, को पेश होने का आदेश दिया है। यह गिरफ्तारी वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा, जिला कोरबा, कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है।
इस मामले में अब आगे की कार्रवाई और कोर्ट में पेशी पर ध्यान रहेगा। गिरफ्तारी वारंट के बाद पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया के अगले कदम पर सभी की नजर है, क्योंकि यह मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






