Khabri Chai Desk : भिलाईनगर के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अंडर ब्रिज के पास से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े एक बोरे को देखा, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। शक होने पर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला। महिला की उम्र और पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
Also Read : रायगढ़ में फ्लैक्स लगाते समय दो युवक हाईटेंशन तार से झुलसे https://khabrichai.com/raigarh-flex-installation-accident/
थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव ने बताया कि मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव किस स्थिति में बोरे में रखा गया और उसे यहां कैसे लाया गया, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट से शव की पहचान मिलान करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






