Khabri Chai Desk : सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। काम के दौरान अचानक कोल्ड स्टोरेज की एक दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में चार मजदूर आ गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही या इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान विफल, निवासी भटगांव, भोल सिंह, निवासी ग्राम डेडरी और वेद सिंह, निवासी बेल्टिकरी भूमिहारपारा के रूप में हुई है। घायल मजदूर सुरेन्द्र, निवासी रामनगर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।
Also Read : राजस्व जंगल में 2 ग्रामीणों की संदिग्ध मौत https://khabrichai.com/raigarh-sambalpuri-jungle-2-grameen-maut/
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11 बजे कोल्ड स्टोरेज परिसर में मजदूर रोजमर्रा की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद अन्य मजदूरों और कर्मचारियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मजदूरों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए “कोल्ड स्टोरेज बंद करो” के नारे लगाए। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






