अभिषेक बच्चन बोले – अमिताभ की क्लासिक फिल्मों को छूना भी गुनाह है

Khabri Chai Desk : अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने पिता और सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर दिल से भरी बात कही। उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी अपने पिता की किसी भी फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहेंगे, क्योंकि वह उन्हें सिर्फ एक पिता के रूप में नहीं बल्कि एक सच्चे प्रशंसक के रूप में देखते हैं। अभिषेक के अनुसार, “मैं अमिताभ बच्चन बनना चाहता था। मैं उनका सबसे बड़ा फ़ैन हूं.”
अभिषेक ने बताया कि बचपन में उनका पूरा झुकाव पिता की फिल्मों पर ही रहता था। वह बताते हैं, “मेरे बचपन में एक समय ऐसा था जब मैं सिर्फ़ अपने पिता की फ़िल्में देखता था। इसके बाद मैं और मेरे दोस्त घर के पीछे फिल्म की पूरी कहानी दोबारा enact करते थे, और लड़ाई इस बात पर होती थी कि बच्चन का किरदार कौन निभाएगा।”

Also Read : 71 बच्चों को स्वेटर, ठंड में मिली बच्चो को राहत https://khabrichai.com/sweater-distribution-barela-school/

उन्होंने कहा कि वह अपनी पीढ़ी में ऐसे बहुत कम लोगों को जानते हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन को आदर्श नहीं माना। अभिषेक के मुताबिक, यह प्रशंसा सिर्फ बेटा होने के नाते नहीं है, बल्कि एक सिनेमा प्रेमी के नाते है। उन्होंने कहा, “एक आर्टिस्ट के मन में कभी-कभी यह अहसास होता है कि वह किसी किरदार को और बेहतर निभा सकता है, लेकिन अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसा कभी महसूस नहीं होता। उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता – इसलिए उनकी फिल्मों को छूने की कोशिश ही बेकार है।”

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel