Khabri Chai Desk : भारत के खनन क्षेत्र में हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की दिशा में 26 सितम्बर 2025 को अदाणी एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को सस्टेनेबिलिटी सिम्पोजियम एंड एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 में ‘जूरी चॉइस लीडरशिप इन क्लाइमेट एक्शन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।


अदाणी एंटरप्राइज़ेज को यह पुरस्कार खनन लॉजिस्टिक्स में हाइड्रोजन ट्रक के सफल उपयोग के लिए मिला है। यह ट्रक छत्तीसगढ़ में डीज़ल की जगह हाइड्रोजन से संचालित होता है और तीन टैंकों की ऊर्जा से 40 टन माल को लगभग 200 किलोमीटर तक ढोने में सक्षम है। इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आती है। मई 2025 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ट्रक को रायपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वर्तमान में यह ट्रक गारे पेलमा-III खदान से पावर प्लांट तक कोयले के परिवहन में प्रयोग हो रहा है।
Also Read : दंतेवाड़ा धर्म परिवर्तन, दो परिवार लौटे मूल धर्म में.. https://khabrichai.com/dantewada-dharm-parivartan-vivad-mool-dharm/
यह परियोजना अदाणी एंटरप्राइज़ेज को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से निविदा प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुई। अवॉर्ड की जूरी ने इस पहल की तकनीकी नवाचार, ऊर्जा दक्षता और ग्रीन लॉजिस्टिक्स में योगदान की विशेष सराहना की।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





