Khabri Chai Desk : रायगढ़ के तमनार ब्लॉक के युवा श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना की अग्निवीर चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। ग्रामीण युवाओं के लिए शुरू की गई अदाणी फाउंडेशन की बेल्ट फोर्स कोचिंग क्लासेस ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आर्थिक रूप से साधारण परिवार से आने वाले श्रीजेश के लिए बाहरी शहरों में कोचिंग करना संभव नहीं था, लेकिन इस मुफ्त प्रशिक्षण ने उनके सपनों को नई दिशा दी।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में युवाओं को शारीरिक फिटनेस ट्रेनिंग, दौड़, आहार योजना, लिखित परीक्षा तैयारी, करियर गाइडेंस और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। छात्रों को टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज़ और ट्रैक सूट भी निशुल्क दिए जाते हैं। इस पहल का लाभ छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश और झारखंड के छात्र भी ले रहे हैं।
Also Read : धमधा में एक ही दिन में दो विशाल अजगर पकड़े गए https://khabrichai.com/ghotwani-ajgar-rescue/
श्रीजेश ने अपनी सफलता का श्रेय अदाणी फाउंडेशन और प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि यदि यह कोचिंग न मिलती तो सेना में शामिल होने का सपना शायद पूरा न होता। परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है, और युवा इस उपलब्धि को प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।
अदाणी फाउंडेशन आने वाले समय में युवाओं को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधी नगर में आवासीय प्रशिक्षण दिलाने की योजना पर भी काम कर रहा है, जिससे अग्निवीर भर्ती के साथ साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






