Khabri Chai Desk : बिलासपुर के कोटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने चार साल के मासूम बच्चे को गोद लेने के बाद उसे बंधक बनाकर यातनाएं देना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला बच्चे से घर का सारा काम करवाती थी और मारपीट भी करती थी। मामला चाइल्ड लाइन के पास पहुंचा, जिसके बाद टीम ने कोटा पुलिस के सहयोग से कार्यवाही की।
चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर स्वेता पति रोहित गुप्ता की शिकायत के आधार पर टीम गुरुवार को कोटा पड़ावपारा स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मैना पति राजकुमार के घर पहुंची। आवाज देने के बावजूद आरोपी महिला दरवाजा खोलने से इनकार करती रही। पुलिस द्वारा दबाव बनाने पर घर का दरवाजा खोला गया। तलाशी के दौरान मासूम रोशन कमरे में रस्सी से बंधा हुआ मिला।
Also Read : चाय वाले की बेटी ने दिखया कमाल : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड https://khabrichai.com/maharashtra-girls-khelo-india/
पूछताछ में बच्चे ने बताया कि महिला उसे घर से बाहर नहीं जाने देती और मारती-पीटती है। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को तुरंत छुड़ाकर चाइल्ड लाइन के संरक्षण में भेज दिया। वहीं, आरोपी महिला के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल) अधिनियम 2015 की धारा 75 तथा बीएनएस की धारा 296, 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






