Khabri Chai Desk : दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के मुकाबले में रविवार को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसे पाकिस्तान ने मात्र 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 45 रन (28 गेंद, 3 छक्के, 5 चौके) और नमन धीर ने 35 रन (20 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) की तेज पारी खेली। इनके अलावा हर्ष दुबे ने 19 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अजीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि साद मसूद और माज सदाकत को 2-2 विकेट मिले।
Also Read : 250 राशन दुकानें रद्द, संचालन अब पंचायतों के हवाले https://khabrichai.com/raipur-ration-shop-action/
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज माज सदाकत और मोहम्मद नईम ने तेज शुरुआत दिलाई। नईम 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सदाकत ने 47 गेंदों में 79* रन की मैच-विनिंग पारी खेली। उनके साथ मोहम्मद फैक ने भी 16* रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






