आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने नया SMS अलर्ट सिस्टम

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान और स्वास्थ्य योजनाओं में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों के आयुष्मान कार्ड से जांच या इलाज के नाम पर जैसे ही अस्पताल कोई राशि डिडक्ट करेगा, मरीज के मोबाइल पर तुरंत SMS अलर्ट मिलेगा। यह अलर्ट बिल्कुल बैंक ट्रांजेक्शन की तरह रियल-टाइम होगा, जिससे पूरा सिस्टम पारदर्शी बनेगा।
स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जितना इलाज नहीं हुआ, उससे अधिक राशि काट ली जाती है। हाल ही में हुए ऑडिट में कई अस्पतालों द्वारा भर्ती मरीजों से अतिरिक्त रकम वसूलने का मामला सामने आया। कार्रवाई करते हुए चार अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। वर्तमान में राज्य से हर महीने लगभग 150 करोड़ रुपए का क्लेम भेजा जाता है।

Also Read : नक्सल कमेटी सरेंडर को तैयार https://khabrichai.com/naxal-committee-surrender-plan-mmc-zone/

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए यह सिस्टम बेहद जरूरी था। नए सिस्टम के तहत मरीज को स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि कौन-सी जांच या इलाज हुआ और कितना पैसा कार्ड से कटा।
SMS में राशि, ट्रांजेक्शन टाइप और शेष बैलेंस की पूरी जानकारी होगी। मरीज इलाज में गड़बड़ी होने पर 104 या 14555 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। विभाग का लक्ष्य फर्जी बिलिंग रोकना और मरीजों को सही उपचार सुनिश्चित करना है। नया सिस्टम जल्द लागू किया जाएगा।

👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel