
Khabri Chai Desk : बालोद जिले में बीमार पुलिस उप-निरीक्षक के इलाज का झांसा देकर तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई ठगी का मामला सामने आया है। डौंडी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर, निवासी ग्राम खैरवाही, ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके लकवा-ग्रस्त पति को ठीक करने का दावा करते हुए कुछ तांत्रिकों ने उनसे भारी रकम हड़प ली। शुरुआत एक महिला के घर आने से हुई, जिसने तिखुर बेचने के बहाने बातचीत में बताया कि उसका परिचित बैगा तंत्र-मंत्र से उनके पति का इलाज कर सकता है। बाद में दो महिलाएं और एक पुरुष उनके घर पहुँचे और पूजा-पाठ कराने के नाम पर नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर तंत्र-कर्म शुरू किया।
Also Read : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जी के संघर्ष की कहानी https://khabrichai.com/dharmendra-biography-hindi/





