बालोद में तंत्र-मंत्र ठगी का खुलासा

Khabri Chai Desk : बालोद जिले में बीमार पुलिस उप-निरीक्षक के इलाज का झांसा देकर तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई ठगी का मामला सामने आया है। डौंडी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर, निवासी ग्राम खैरवाही, ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके लकवा-ग्रस्त पति को ठीक करने का दावा करते हुए कुछ तांत्रिकों ने उनसे भारी रकम हड़प ली। शुरुआत एक महिला के घर आने से हुई, जिसने तिखुर बेचने के बहाने बातचीत में बताया कि उसका परिचित बैगा तंत्र-मंत्र से उनके पति का इलाज कर सकता है। बाद में दो महिलाएं और एक पुरुष उनके घर पहुँचे और पूजा-पाठ कराने के नाम पर नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर तंत्र-कर्म शुरू किया।

Also Read : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जी के संघर्ष की कहानी https://khabrichai.com/dharmendra-biography-hindi/

आरोपियों ने कहा कि पूजा सफल करने के लिए पैसे और कीमती सामान रखना जरूरी है, वरना अनर्थ हो जाएगा। उनकी बातों में आकर प्रार्थीया ने 1,67,000 रुपये, सोने-चांदी के मंगलसूत्र और पायल पूजा स्थल पर रख दिए। पूजा के बाद ठग उन्हें वापस करने का वादा कर वहां से फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार लिया। उनके कब्जे से 92,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन बरामद किए गए। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
👉सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel