बलौदाबाजार: आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा में स्वास्थ्य शिविर

Khabri Chai Desk : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा और नुवोको सीमेंट संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण महिलाएं और किशोरी बालिकाएं शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र दोष से पीड़ित लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। साथ ही प्रतिभागियों की सिकलिंग जांच, हीमोग्लोबिन स्तर जांच और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।

Also Raed : रायपुर खरोरा रोड पर हुड़दंग: वकार आलम सहित युवकों पर फिर https://khabrichai.com/kharora-road-hulchul-fir-vakar-alam-case/

स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए माहवारी स्वच्छता, एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य और नशामुक्ति जैसे विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिनों और वालंटियर्स को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया गया और जागरूकता रैली निकाली गई।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी, बीएमओ डॉ. नवदीप बांधे, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, नुवोको सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड रविश, सीएसआर हेड चंद्रशेखर उपध्याय सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
इस पहल का उद्देश्य है – “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और मजबूत समाज” का निर्माण।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel