CG BREAKING : पकड़ने गए थे मछली फसे बाढ़ में तीन बच्चे

Khabri Chai Desk :बलरामपुर जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी कड़ी में राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली गागर नदी में जल स्तर अचानक बढ़ने से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को तीन बच्चे मछली पकड़ने के इरादे से गागर नदी की ओर गए थे। उसी दौरान नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे बीच नदी में फंस गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। हालांकि, कुछ घंटों बाद जब जल स्तर में कमी आई, तब बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई और समय रहते सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदियों और जल स्रोतों के पास न जाएं और सतर्क रहें।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel