Khabri Chai Desk : बेमेतरा के 25 अक्टूबर को हुई चर्चित डिफेंडर कार दुर्घटना अब एक नए विवाद में घिर गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई थी और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब, हादसे के आरोपित मेहर सलूजा के पिता बलमीत सलूजा ने पुलिस पर लगभग दो करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बलमीत सलूजा ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस उनके घर और परिसर में चौकीदारी के लिए तैनात थी। इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति का घर में प्रवेश संभव नहीं था। उनका कहना है कि जब वे गाड़ी की चाबी लेने पुलिस के साथ घर गए, तब पुलिस द्वारा पूरी रिकॉर्डिंग की गई थी, जिसमें सच्चाई सामने आ सकती है।
Also Read : पर्यावरण के अनुकूल कोयला उत्पादन की दिशा में भारत: भूमिगत खनन बना नया विकल्प https://khabrichai.com/bhoomigat-koyla-khanan-bharat-chhattisgarh/
उन्होंने बताया कि रविवार की शाम उनकी पत्नी ने लाकर खोला तो उसमें रखे करीब एक किलो से ज्यादा सोने के गहने—जिनमें रानी हार, 12 लेडीज अंगूठियां, 15 जेंट्स अंगूठियां, भारी चेन, मंगलसूत्र, चूड़ी-ब्रेसलेट आदि शामिल थे—गायब मिले।
बलमीत सलूजा का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की और मामले को नजरअंदाज किया। उनका कहना है कि इस घटना से साफ संकेत मिलता है कि चोरी में पुलिस की मिलीभगत हो सकती है। फिलहाल मामला जांच के घेरे में है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






