Khabri Chai Desk : भिलाई में आम नागरिकों को चाकू दिखाकर डराने वाले युवक को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में बढ़ते प्रतिबंधित हथियारों के मामलों के बीच चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई। हाल के दिनों में चाकू, झुरी, तलवार और कटर जैसे हथियारों के उपयोग से जुड़े अपराधों में वृद्धि के बाद पुलिस ने शहरभर में सख्त निगरानी और धरपकड़ अभियान शुरू किया है।
इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नहर पार फैक्ट्री जाने वाले रोड, एकता नगर के पास धारदार हथियार लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान यश गुप्ता (19 वर्ष), निवासी पुरानी भिलाई के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया।
Also Read : आंध्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, जांच जारी https://khabrichai.com/naxal-encounter-border-update/
पुलिस जांच में यह साबित हुआ कि युवक प्रतिबंधित हथियार का सार्वजनिक स्थान पर दुरुपयोग कर राहगीरों को डराने का प्रयास कर रहा था। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






