Khabri Chai Desk : दुर्ग जिले के भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र में नौकरानी और उसके पति द्वारा मालिक के घर में बड़ी चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित राकेश चौधरी, जो सेक्टर-02 के निवासी और छावनी थाने में कॉन्स्टेबल हैं, ने 16 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके अनुसार, 29 अक्टूबर को गहने अलमारी में रखे गए थे, लेकिन 5 नवंबर को एक शादी में जाने के लिए जब उन्होंने अलमारी खोली, तो सोने-चांदी के गहने और नकदी गायब मिले।
घर में झाड़ू–पोछा करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू (31) पर शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में सरस्वती ने चोरी की बात स्वीकार कर ली और बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच उसने 2–3 बार बिना लॉक की अलमारी से सामान निकाला। उसने सभी चोरी के गहने अपने पति सेवक राम साहू (32) को छिपाने के लिए दिए थे।
Also Read : IND vs SA नवा रायपुर वनडे: छात्रों के टिकट जारी https://khabrichai.com/ind-vs-sa-student-tickets-naya-raipur-3-december/
पुलिस ने दंपती द्वारा बताए अनुसार करीब 8 लाख का माल बरामद किया, जिसमें 2 सोने की चेन, 4 झुमके, 4 बाली-टॉप्स, 1 लटकन, 1 मंगलसूत्र, 1 जेंट्स बाली, चांदी की पायल और ₹51,600 नकद शामिल हैं। आरोपी दंपती शास्त्री नगर, कैम्प-1 के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






