Khabri Chai Desk : नवरात्र पर्व के दौरान दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। 23 सितंबर की शाम बीजापुर के एजुकेशन सिटी इलाके में एक तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे आठ श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में 12वीं की छात्रा और नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Read : छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पताल ने किया अनोखा हृदय उपचार https://khabrichai.com/chhattisgarh-government-hospital-successful-heart-treatment/
जानकारी के अनुसार, साक्षी नक्का अपने दोस्तों के साथ पैदल दंतेवाड़ा माता के दर्शन के लिए जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे भारी-भरकम हाइड्रा वाहन ने अनियंत्रित होकर उन्हें रौंद दिया। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





