Khabri Chai Desk : बिलासपुर के एफएम ग्रुप के कम्पिटिशन कम्यूनिटी इंस्टीट्यूट में कक्षाएं बंद होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने बेहतर शिक्षण का झांसा देकर 30 से 45 हजार रुपए तक फीस वसूल की, लेकिन पिछले 15 दिनों से क्लासेस पूरी तरह बंद हैं। एडमिशन के समय अनुभवी शिक्षकों से डेमो क्लास कराई गई थी, मगर अब बार-बार टीचर बदले जा रहे हैं।
जांच में पता चला कि शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिला है। कई शिक्षकों ने बताया कि संस्थान के डायरेक्टर मुर्तजा हुसैन ने दिवाली पर चार शिक्षकों को 50-50 हजार के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। दो शिक्षकों को वेतन मांगने पर नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि एक शिक्षक ने शादी के खर्च के लिए सैलरी मांगी थी।
Also Read : नवा रायपुर पहुंचे PM मोदी, तीजन बाई के स्वास्थ्य की ली जानकारी https://khabrichai.com/pm-modi-naya-raipur-visit-teejan-bai-health/
संस्थान में करीब तीन हजार छात्र पढ़ते हैं और मासिक आय 20 लाख रुपए से अधिक है, बावजूद इसके वेतन रोक दिया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर टीआई देवेश राठौर ने डायरेक्टर को थाने बुलाया। पुलिस के सामने उन्होंने 30 नवंबर तक सैलरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन टीआई ने चेतावनी दी कि 24 घंटे में आधी सैलरी नहीं दी गई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






