कोरियर कंपनी ने डॉक्टर से 4.89 लाख की ठगी, दो पर FIR

Khabri Chai Desk : बिलासपुर शहर में एक डॉक्टर के साथ कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मंगला आजाद चौक स्थित महामाया विहार निवासी डॉ. लक्ष्मण श्रीवास (31) ने कोरियर सर्विस शुरू करने के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित एसक्यू लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के संचालक समुद्र सिंह भाठी और सहयोगी दुर्गा प्रसाद बांगरे ने उन्हें फ्रेंचाइजी देने का प्रस्ताव दिया और इसके बदले ₹5 लाख की मांग की।

Also Read : कोरिया में दामाद ने ससुराल में बम फोड़ा, ससुर की मौत https://khabrichai.com/son-in-law-bomb-attack-in-korea/

डॉ. श्रीवास ने उन पर भरोसा करते हुए ₹4.89 लाख फोन पे के जरिए अलग-अलग तारीखों में भेज दिए, लेकिन इसके बाद कंपनी ने फ्रेंचाइजी देने में टालमटोल शुरू कर दी। परेशान होकर डॉक्टर ने रकम वापस मांगी, जिस पर कंपनी ने 45 दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने शर्त रखी कि जब तक किसी और को उनकी जगह फ्रेंचाइजी नहीं दी जाएगी, तब तक पैसे नहीं लौटाए जाएंगे।
काफी इंतजार के बाद भी रकम न मिलने पर डॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel