Khabri Chai Desk : बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खिलेश चंद्राकर सोमवार (6 अक्टूबर) को अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था। कार्यक्रम के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ता भटक जाने पर वह सीपत के एनटीपीसी रोड के बजाय नवाडीह चौक की ओर पहुंच गया।

Also Read : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा https://khabrichai.com/paddy-procurement-at-the-support-price-from-november-1st/
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक चलाते समय खिलेश अपने मोबाइल पर गूगल मैप देख रहा था। उसी समय बलौदा दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद शव क्षत-विक्षत हो गया।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





