बिलासपुर में ट्रेलर की टक्कर से छात्र की मौत!

Khabri Chai Desk : बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, खिलेश चंद्राकर सोमवार (6 अक्टूबर) को अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा गया था। कार्यक्रम के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ता भटक जाने पर वह सीपत के एनटीपीसी रोड के बजाय नवाडीह चौक की ओर पहुंच गया।

Also Read : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा https://khabrichai.com/paddy-procurement-at-the-support-price-from-november-1st/

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक चलाते समय खिलेश अपने मोबाइल पर गूगल मैप देख रहा था। उसी समय बलौदा दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कोयला लोड ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद शव क्षत-विक्षत हो गया।

👉 सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta

घटना की सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखवाया गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक खिलेश अपने घर का इकलौता बेटा था और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है।
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel