Khabri Chai Desk : भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन नंबर-2 (PBS-2) में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने की घटना से संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ICL के सामने स्थित PBS-2 की पाइपलाइन में अचानक गैस रिसाव हुआ, जिसके कुछ ही क्षण बाद गैस लपटों में बदल गई। आग तेजी से भड़कने लगी, लेकिन बीएसपी के दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए।

जानकारी के अनुसार, यह ब्लोइंग स्टेशन कोक ओवन प्लांट से सीधा जुड़ा हुआ है और यहां से उत्पन्न होने वाली ब्लोइंग गैस संयंत्र की कई महत्वपूर्ण यूनिटों को ऊर्जा प्रदान करती है। गैस लीकेज के कारण संयंत्र के अन्य विभागों की मशीनरी पर असर पड़ने की आशंका बनी रही। हालांकि दमकल और तकनीकी टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थिति को सीमित दायरे में रख लिया।
Also Read : DSP कल्पना केस: दीपक टंडन पर गिरफ्तारी वारंट https://khabrichai.com/deepak-tandon-girftari-warrant/
घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना रहा। संयंत्र प्रबंधन ने गैस लीकेज के कारणों की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है और सुधार कार्य जारी है।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






