Khabri Chai Desk : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल देखरेख संस्था (Child Care Institute) के अधीक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 8 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक चलेगी। उम्मीदवार केवल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read : परसा ईस्ट केते बासेन फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों की धूम तीन दिनों में खेले गए छह मैच, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन https://khabrichai.com/parsa-football-tournament-2025/
इस पद के लिए वेतनमान लेवल-9 (₹9300–34800 + ग्रेड पे ₹4300) निर्धारित है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों और आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है, जबकि समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या सामाजिक कार्य विषय में स्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (300 अंक) और साक्षात्कार (30 अंक) शामिल होंगे। परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (50 प्रश्न) और बाल विकास से संबंधित सामान्य ज्ञान (100 प्रश्न) पूछे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





