Khabri Chai Desk :- छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ) के 10 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य, राजस्व, जनसंपर्क, मुख्यमंत्री सचिवालय, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में नई नियुक्तियाँ की गई हैं।
फेरबदल के तहत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई साहू को हटाकर रितेश कुमार अग्रवाल को नया एमडी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही रितेश अग्रवाल को यह पदभार संभालने की तिथि से यह पद भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।
Also Read : https://khabrichai.com/1892-2jashpur-illegal-liquor-seized-truck-caught-51-lakh-smuggling-operation/ जशपुर में 51 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
IAS अधिकारियों के तबादले इस प्रकार हैं :-
सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग रीना बाबा साहेब कंगाले को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त एवं आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन अविनाश चंपावत को अब केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का कार्य सौंपा गया है।
जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। वे जनसंपर्क आयुक्त और संवाद के सीईओ का प्रभार भी संभालेंगे।
प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, जबकि जयश्री जैन को उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। वे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की जिम्मेदारी पहले की तरह निभाती रहेंगी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक दीपक अग्रवाल को सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, पद्मिनी भोई साहू को संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाओं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हिना अनिमेष नेताम को उप सचिव, राजभवन से स्थानांतरित कर संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर इस पद की जिम्मेदारी से जगदीश सोनकर को मुक्त कर दिया जाएगा।
उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अश्वनी देवांगन को मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह पद भी उनके कार्यभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष माना जाएगा।
