सियोल में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को बताया वैश्विक निवेश का आदर्श गंतव्य

Khabri Chai Desk : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में कोरियाई निवेशकों और कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों और प्रशिक्षित जनशक्ति के बल पर वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कोरियाई ब्रांड्स भारतीय जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। एलजी, सैमसंग और हुंडई जैसी कंपनियां गांव-गांव तक पहुंच चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में जल, ऊर्जा, लौह अयस्क, स्टील और बेहतर कनेक्टिविटी की उपलब्धता दक्षिण कोरियाई निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आती है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, व्यवसाय सुगमता और उद्योग-अनुकूल नीतियों के जरिए निवेशकों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज, ऊर्जा, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और आईटी-स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेश का स्वागत कर रहा है।साय ने स्पष्ट किया कि राज्य का विकास मॉडल केवल औद्योगिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबन और किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने पर केंद्रित है।

Also Read : https://khabrichai.com/korba-kabadi-secl-chori-case-mudapar-bypass/ कबाड़ दुकान पर मारा छापा, फंस सकते है SECL कर्मचारी !

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत के राजदूत अमित कुमार से भारतीय दूतावास, सियोल में मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्टील, खनिज, इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी से तकनीकी हस्तांतरण, अनुसंधान, नवाचार और उच्च मूल्य रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कोरियाई निवेशकों से आह्वान किया कि वे छत्तीसगढ़ को नए औद्योगिक निवेश स्थल के रूप में चुनें और साझा समृद्धि की यात्रा का हिस्सा बनें। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://whatsapp.com/channel/0029Vac2scl0lwgkllUaNg24   

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel