Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष टूर पैकेजों की शुरुआत जल्द करने जा रहे हैं। इस पहल से प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को देश व दुनिया के सामने नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
योजना के अंतर्गत पर्यटकों को 75% तक सब्सिडी (2–18 वर्ष के बच्चों को 85% सब्सिडी) के साथ सुरक्षित, सुविधाजनक और बजट-फ्रेंडली यात्रा कराई जाएगी।
इस योजना में रायपुर से चार मुख्य टूर पैकेज संचालित होंगे—
रायपुर सिटी टूर – राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर
रायपुर सिटी धार्मिक टूर – हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर आदि धार्मिक स्थल
रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (02 रात / 03 दिन) – चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर
रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात / 02 दिन) – सिरपुर के ऐतिहासिक स्थल और बारनवापारा अभयारण्य व जंगल सफारी
Also Read : अडानी फाउंडेशन का किसानों के लिए अवलोकन दौरा https://khabrichai.com/adani-foundation-kisan-exposure-visit-2025/

सभी पैकेज में AC वाहन, हिंदी/अंग्रेजी गाइड, भोजन, स्नैक्स, पीने का पानी और ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल होगा। यात्रा रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होगी तथा प्रत्येक समूह में न्यूनतम 10 यात्रियों की भागीदारी अनिवार्य होगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेगी। पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने इसे स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
यह पहल निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
‘सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






