Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत विशेष जनजातीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विशेष रूप से पिछड़े जनजातीय समूहों (PVTGs) और दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना रहा।

राज्य के 24 जिलों में कुल 85 शिविर लगाए गए, जिनमें 51 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMU) की सक्रिय भागीदारी रही। इन शिविरों से कुल 7,825 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिनमें 1,815 PVTG समुदाय के सदस्य शामिल थे। शिविरों में सामान्य ओपीडी के तहत 2,118 मरीजों का उपचार किया गया, साथ ही 1,020 लोगों की हाईपरटेंशन और 1,108 लोगों की मधुमेह जांच हुई। महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए 878 महिलाओं की एनीमिया और 260 की मातृत्व सेवाओं की जांच की गई।
Also Read : जनता करेगी अवैध पार्किंग की निगरानी, मोबाइल ई-चालान https://khabrichai.com/raigarh-itms-illegal-parking/
इसके अलावा, मलेरिया (210), सिकल सेल (340), टीबी (112) और कैंसर स्क्रीनिंग (150) भी किए गए। बच्चों को टीकाकरण (185) और महिलाओं को परिवार नियोजन सेवाएँ (145) प्रदान की गईं। मानसिक स्वास्थ्य परामर्श (80) और आयुष सेवाओं (60) से भी लाभ मिला।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





