Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 3 घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। कुल 24 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है, जिनमें से 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।


मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया में मेघगर्जन के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है।
Also Read : https://khabrichai.com/raipur-bank-robbery-attempt-telibandha/रायपुर में यूको बैंक में चोरी का प्रयास, लॉकर तोड़ने में असफल रहे चोर…
वहीं, यलो अलर्ट वाले जिलों में नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर शामिल हैं। इन इलाकों में भी मध्यम बारिश का अनुमान है।
प्रशासन की अपील
बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर नदी-नालों और झरनों के आसपास अनावश्यक रूप से जाने से बचने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस दौरान बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





