Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम समाज से नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबा कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अपील की है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस संबंध में एक खुला पत्र लिखते हुए कहा कि गरबा केवल नृत्य का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देवी दुर्गा की आराधना का एक भक्तिपूर्ण लोकनृत्य है। यह जीवन के चक्र और देवी शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

डॉ. राज ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम समाज मूर्ति पूजा में आस्था नहीं रखता, इसलिए उन्हें ऐसे धार्मिक आयोजनों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुस्लिम भाई-बहन गरबा में भाग लेना चाहते हैं तो वेशभूषा और परंपरा का सम्मान करते हुए समिति से अनुमति लेकर हिस्सा ले सकते हैं। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होगी।
Also Read : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: छत्तीसगढ़ में जनजातीय शिविर https://khabrichai.com/chhattisgarh-pvtg-health-camp/
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गलत नीयत से गरबा स्थलों में प्रवेश कर उपद्रव करने का प्रयास न केवल हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करेगा, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी विपरीत असर डालेगा।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta





