75 दिन चलने वाले बस्तर दशहरा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Khabri Chai Desk : रायपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ बस्तर दशहरा समिति ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को न्योता दिया. मुख्यमंत्री साय ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन में शामिल होने की बात कही.हरेली अमावस्या के साथ शुरू होने वाले बस्तर दशहरा का निमंत्रण देने बस्तर दशहरा समिति के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे

Also Read : https://khabrichai.com/cm-vishnu-dev-sais-big-announcement-before-investor-connect/इन्वेस्टर कनेक्ट से पहले CM विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान: उद्यमियों को सब्सिडी का प्रावधान

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दंतेश्वरी और मौली माता के आशीर्वाद से बस्तर दशहरा का आयोजन होगा. बस्तर दशहरा हमारी 75 साल पुरानी परंपरा है, जिसमें शामिल होने के लिए हमने मुख्यमंत्री साय को आमंत्रण दिया है, और उन्होंने इसे स्वीकार किया है. बता दें कि बस्तर में 75 दिनों तक दशहरा मानता जाता है. हरेली अमावस्या के शुरू होकर अश्विनी शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक आयोजन होता है. देश-विदेश से लोग बस्तर दशहरा का आनंद लेने आते हैं.

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel