सुकमा आश्रम में बच्चों को नमक-भात परोसा, प्रभारी अधीक्षक निलंबित

Khabri Chai Desk : बालक आश्रम मानकापाल, विकासखण्ड सुकमा से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। आश्रम में बच्चों को भोजन में केवल नमक के साथ परोसा गया, जिसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सहायक आयुक्त हेमंत सिन्हा, मण्डल संयोजक ने आश्रम में जाकर जांच की। जांच उपरांत सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत आचरण तथा पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी अधीक्षक जय प्रकाश बघेल को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई है।

Also Read : https://khabrichai.com/relief-operation-is-going-on-rapidly-on-the-instructions-of-chief-minister-vishnudev-sai/बस्तर में बाढ़ राहत कार्य तेज, पीड़ितों को मिल रही त्वरित मदद

जिला प्रशासन के आदेशानुसार, निलंबन अवधि में बघेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड सुकमा रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी छात्रावासों और आश्रमों में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की सतत् निगरानी सुनिश्चित करें।

Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel