प्राचीन गरुड़ मूर्ति की चोरी, सुरक्षा पर सवाल

Khabri Chai Desk : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित इटवा पाली गांव में प्रसिद्ध भंवर गणेश मंदिर से एक बार फिर प्राचीन गरुड़ भगवान की मूर्ति चोरी हो गई है। यह मूर्ति काले ग्रेनाइट से बनी हुई है और 10वीं शताब्दी की मानी जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले भी यह मूर्ति पांच बार चोरी हो चुकी है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित गरुड़ भगवान की मूर्ति का आधा हिस्सा गायब है। उन्होंने तुरंत सरपंच और कोटवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read : https://khabrichai.com/2067-2barpali-liquor-shops-clash/ बरपाली गांव में शराब दुकान पर बवाल, दो पक्षों में मारपीट 

करीब एक साल पहले भी इसी मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी, जब चोरों ने मूर्ति को खंडित कर उसका आधा हिस्सा ले गए थे। अब शेष हिस्सा भी चोरी हो गया है। मूर्ति लगभग तीन फीट ऊंची और 65 किलो वजनी है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और पुरातत्व विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए, जिससे मूर्ति बार-बार चोरी हो रही है। एसएसपी रजनेश सिंह ने सुझाव दिया कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।

भंवर गणेश मंदिर मल्हार की प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जो 7वीं से 10वीं सदी के बीच के मूर्तिकला इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। लगातार हो रही चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’App Group से : https://whatsapp.com/channel/0029Vac2scl0lwgkllUaNg24
Khabri Chai
Author: Khabri Chai

Advertisement Carousel