Khabri Chai Desk : गरियाबंद के जिला कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां ड्यूटी पर तैनात एक भृत्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कोर्ट परिसर में नियमित रूप से ड्यूटी करता था और घटना वाले दिन भी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान उसने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब अन्य कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया।
Also Read : मुंगेली पुलिस ने सोने के लॉकेट चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार https://khabrichai.com/gold-locket-theft-mungeli-arrest/
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
सबसे पहले छत्तीसगढ़ के समाचार जानने के लिए जुड़े हमारे What’sApp Group से : https://chat.whatsapp.com/BQBiZ96FZmA30lvDjaFqta






